Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Feb 13, 2025 | 7:50 PM
112
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर | स्थानीय नगर में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह के नेतृत्व में व क्षेत्राधिकारी कसया कुंदन सिंह के मौजूदगी में पुलिस ने नगर में किया पैदल मार्च व आमजन को किया अफवाहो से दूर रहने का अपील।
वृहस्पतिवार शाम को उपजिलाधिकारी के नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी कसया के मौजूदगी में पुलिस बल के साथ कोतवाली परिसर से होते हुए केन युनियन चौराहा,करमहा चौराहा गोरखपुर चौराहा, कप्तानगंज चौराहा होते हुए पैदल मार्च कोतवाली में आकर समाप्त हुआ।इस पैदल मार्च के दौरान उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी ने आमजन को शांति बनाए रखने की अपील किया इसके अलावा अफवाहो से दूर रहने का अपील किया।कही किसी प्रकार की किसी ने कोई अशांति फैलाने की कोशिश की तो उसे बक्शा नहीं जाएगा उसके बिरुद्व सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस पैदल मार्च के दौरान प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार शुक्ल,नगर चौकी इंचार्ज विवेक कुमार पाण्डेय, उपनिरीक्षक देशराज सरोज,अतुल तिवारी म० उपनिरीक्षक प्रीती वर्मा राजस्व निरीक्षक संजीवन मिश्र लेखपाल रामेंद्र मणि त्रिपाठी सहित अन्य मौजूद रहे।
Topics: हाटा