खड्डा/कुशीनगर। खड्डा विधानसभा में भाजपा निषाद गठबंधन के प्रत्याशी विवेकानंद पाण्डेय ने अपने निकटतम निर्दल प्रत्याशी विजय प्रताप कुशवाहा को 41,451 मतों से पराजित कर जीत दर्ज की है। प्रमाणपत्र मिलने के बाद मतगणना स्थल से बाहर निकलते ही भाजपा कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने ढोल नगाड़े के साथ जूलूश की शक्ल में निकले व उनको माला पहनाकर विजयश्री की बधाई दी।
खड्डा विधानसभा की वोटों की गिनती दिनभर काफी तीब्र रही। दोपहर बाद ही खड्डा व तमकुही के सभी बूथों की गणना पूरी हो गयी। वोटों की गिनती के लिए चौदह टेबल लगाये गये थे व 29 चक्र में गणना पूरी हुई। अंतिम चक्र की गणना के बाद कांग्रेस प्रत्याशी धनंजय सिंह पहलवान को 2272 मत, बसपा के निसार अहमद को 19997 मत, एआईएमआईएम के मु. अख्तर वसीम को 16419 मत, सुभासपा गठवंधन के अशोक चौहान को 21126 मत, भाजपा निषाद गठबंधन के प्रत्याशी विवेकानंद पाण्डेय को 88291 एवम् निर्दलीय विजय प्रताप कुशवाहा को 46840 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार विवेकानंद पाण्डेय ने अपने निकटतम प्रत्याशी विजय प्रताप कुशवाहा को 41,451 मतों के भारी अंतर से चुनाव हराया। इसी तरह ओमप्रकाश को 1616 मत, नवलकिशोर को 940, आप के राजकुमार गुप्ता को 1446, कु.पूनमरानी को 1777, रामचंद्र सिंह को 1262 व नोटा को कुल 2973 वोट मिले।
कांग्रेस प्रत्याशी से अधिक मिले नोटा को वोट: खड्डा विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी धनंजय सिंह से अधिक वोट इसबार नोटा पर दबा। कांग्रेस प्रत्याशी धनंजय सिंह को 2272 मत जबकि नोटा पर उससे अधिक 2973 मत प्राप्त हुए।
विजयश्री मिलने के बाद सांसद व भाजपा नेताओं ने दी जीत की बधाई: खड्डा के नवनिर्वाचित विधायक विवेकानंद पाण्डेय की जीत पर सांसद विजय कुमार दूबे, जिलाध्यक्ष भाजपा प्रेमचंद मिश्र, भाजपा मण्डल अध्यक्ष धर्मेंद्र राव, हरिगोविंद रौनियार, चन्द्रप्रकाश तिवारी, बृजेश मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल, आलोक तिवारी आदि ने बधाई देते हुए इसे जनता की जीत बताया।ढोल नगाड़े, रथ, बुल्डोजर आदि लेकर जगह जगह समर्थकों ने रंग अबीर व फूलमालाओं से किया विजयी प्रत्याशी का स्वागत।
पड़रौना से खड्डा नगर के लिए निकले नवनिर्वाचित विधायक विवेकानंद पाण्डेय का रास्ते में जगह जगह लोगों ने स्वागत् कर रंग अबीर लगा होली खेली। पूरा क्षेत्र भगवामय हो गया है। पटाखों व रंग अबीर से सराबोर समर्थन अपने नेता व विधायक का रास्ते में जोरदार स्वागत् कर रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्था में इंस्पेक्टर धनवीर सिंह मय फोर्स लगे हुए हैं।
आज की हॉट खबर- पत्र वाले प्रशंसक को जीवनभर महसूस होगी धर्मेंद्र की…
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…