Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: May 16, 2020 | 12:26 PM
982
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
गोपालगंज: आंगनबाड़ी सेविकाओ ने गर्भवती महिलाओ और बच्चो के बीच शुरू किया टिएचआर वितरण
गोपालगंज: कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के बीच गोपालगंज जिले के सभी प्रखंडो के आंगनबाड़ी सेविकाओ द्वारा गर्भवती महिलाओ तथा बच्चो के बीच टिएचआर ( टेक होम राशन) का वितरण घर- घर जाकर किया गया।आईसीडीएस के निदेशक
सभी जिलो के डीपीओ को पत्र लिखकट टीएचआर वितरण का आदेश दिया है, जिसे आलोक मे गोपालगंज जिले मे टीएचआर (THR-TAKE HOME RASHAN) का वितरण शुरू कर दिया गया है।
एइएस प्रभावित जिले मे विशेष जोर: आईसीडीएस के डीपीओ शम्स जावेद अंसारी ने बताया की लाभार्थियों पूर्व की तरह समाग्रियो का वितरण किया जा रहा है। लेकिन एईएस प्रभावित जिला होने के कारण टीएचआर लाभार्थियों की समाग्री मे 250 ग्राम सोयाबड़ी तथा 500 ग्राम गुड़ का वितरण भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया की 3 से 66 वर्ष के स्कूल पूर्व शिक्षा के लाभार्थियों को गर्म पका भोजन की राशि के बदले अब प्रति लाभार्थी 2 किलो चावल 1 किलो दाल 200 ग्राम गुड़ तथा 20 ग्राम सुधा दूध का चूर्ण दिया जा रहा है।
प्रत्येक माह मिलता है टीएचआर का सुविधा।
कोरोना वायरस के प्रति किया जा रहा जागरूक।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग ब्रेकिंग न्यूज़