Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Jun 30, 2020 | 1:22 PM
706
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
उच्चकों ने बैगनार से उड़ाया 85 हजार ,दी तहरीर
न्यूज अड्डा, वेद प्रकाश मिश्र
हाटा, कुशीनगर: नगर में स्थित एचडीएफसी बैंक के अपने खाते से रूपया निकाल कर ले जा रहे एक व्यक्ति का उच्चकों ने खड़ी कारबैगनार से बैग में रखे 85 हजार रूपया उड़ा लिए। मंगलवार को अपरांह अहिरौली बाजार क्षेत्र के खोट्ठा निवासी सेतभान चौरसिया एचएडीएफसी बैंक के अपने खाते से 85 हजार रूपया निकाल कर अपने बैगनार कार के सीट पर एक बैग में रखकर हाटा नगर के ही रजिस्ट्री चौराहे पर आम खरीदने लगे। तब तक कुछ उच्चकों ने कार का सीसा खुला देख बैग सहित उसमें रखा रूपया उड़ा लिया। मौके पर पुलिस पहुंच मामले की जांच कर रही है।
Topics: हाटा