Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: May 12, 2020 | 4:08 PM
1432
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
*👉एसटीएफ की बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ के दौरान चार अभियुक्त गिरफ्तार, सोने के गहने, नकद, के साथ मोटरसाइकिल बरामद*
*अपराध सबाददाता*
उत्तर प्रदेश एसटीएफ द्वारा पुलिस मुठभेड़ के दौरान अन्तर्राज्यीय गिरोह के चार शातिर लुटेरों को गोरखपुर के थाना खोराबार क्षेत्र से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने 20 मार्च को कोलकाता की एक ज्वैलरी की दुकान में डकैती की घटना को अंजाम दिया था। गिरफ्तार बदमाशों के पास से घटना में प्रयुक्त असलहा तथा लूट का माल भी बरामद।
अभियुक्तों का विवरणः-
1- जय विंद पुत्र राजेंद्र सिंह ग्राम चैनपुर पोस्ट टांडा थाना बड़हलगंज गोरखपुर।
2- विशाल राय उर्फ राजू राय पुत्र सुखदेव राय ग्राम व पोस्ट तिहा मोहम्मदपुर थाना बड़हलगंज गोरखपुर।
3- पुरुषोत्तम उर्फ जितेंद्र पुत्र भगवती प्रसाद ग्राम भैंसा टीकर पोस्ट सिकरी थाना धनघटा संतकबीरनगर।
4- पंकज राय पुत्र स्वर्गीय राम बुझारत राय ग्राम तिहा मोहम्मदपुर थाना बड़हलगंज गोरखपुर।
बरामदगी का विवरणः-
1- दो सोने के हार, तीन सोने की चेन, 8 सोने की अंगूठी।
2- दो मोबाइल फोन
3- दो तमंचा
4- दो जिंदा दो खोखा कारतूस
5- एक मोटरसाइकिल
6- रू0 21000 नगद
अभियुक्तों का पूछताछ विवरणः-
अभियुक्त जय हिंद ने बताया कि प्रथम बार 2016 में मारपीट की घटना में जेल गया था वहीं पर मेरी मुलाकात इंद्रजीत सिंह से हुई तथा कैलाश ढाणी से मिला और इन लोगों के साथ मिलकर मैंने बड़हलगंज में समूह का पैसा लूटा जिसमें मैं जेल गया उसके बाद बस्ती में असला है तथा लूट की घटनाओं में भी जेल गया मेरे ऊपर कुल 7 मुकदमे पंजीकृत है ।
अभियुक्त पुरुषोत्तम उर्फ जितेंद्र ने बताया कि मैं वर्ष 2012 में जनपद संत कबीर नगर से मोटरसाइकिल लूट की घटना में जेल गया था करीब 18 महीने जेल में रहा जेल से छूटने के बाद मैं तीन हत्या व कई लूट के वारदातों को अंजाम दिया था इस समय मेरे ऊपर करीब 15 मुकदमा पंजीकृत है।
अभियुक्त पंकज राय ने बताया कि मैं फायरिंग व लूट की घटना में जेल जा चुका है।