News Addaa WhatsApp Group link Banner

कसया: मानवता का मिसाल बन गए है जहागीर खान, जरूरतमंदों की नित्य कर रहे है सेवा

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Dec 25, 2020 | 2:22 PM
666 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कसया: मानवता का मिसाल बन गए है जहागीर खान, जरूरतमंदों की नित्य कर रहे है सेवा
News Addaa WhatsApp Group Link
  • कसया से न्यूज अड्डा के साथ अनिल कुमार तिवारी की रिपोर्ट

कसया/कुशीनगर | जब इंसान मे जगती हैं मानवता तो एक ऐसा इंसान जो रात के अंधेरे में ठंड से ठिठुर रहे जरूरतमंद लोगों को कंबल और गर्म वस्त्र देकर मानव सेवा करने में लगा है तो उसकी चारों तरफ चर्चा होती रहती हैं इस इनसान कि इनसानियत देखकर उसको सभी लोग धन्यवाद दे रहे हैं और मानवता की मिशाल मान रहे है
हम बात कर रहे हैं उस मानवतावादी मानव कि जो कसया तहसील क्षेत्र के गांव पतया निवासी जहांगीर खा कि जो ठंडक पडते ही रात में प्रतिदिन अपने कार में गर्म कपड़ों और कम्बल रखकर निकल पडते है जहां भी कोई ठडक से ठिठुरते दिखता हैं तो अपनी गाड़ी रोककर उसके पास पहुचते है और उसके बारे मे पुछताछ करते हैं और उसके आवश्यकता अनुसार उसको गर्म कपडे और कमब्ल देते हैं और जरूरत पडने पर उसको खाने पीने के लिए नगद भी देते हैं यह कार्य पूरे ठंडक करते रहते है लोग इनकी इस मानवीय संवेदना को चारों तरफ चर्चा करते दीख रहे हैं जव जहांगीर से इस मानव सेवा करने के बिषय मे बात किया गया तो उन्होंने बताया कि हम सभी लोग रात में आराम से अपने घरों में सोते हैं लेकिन कुछ लाचार लोग इस कडाके कि ठडक मे सनसाधन के अभाव में ठिठुरते नजर आते है तो हम सोचे कि ऐसे लोगों के लिए कुछ करना चाहिए तो हम रात्रि में निकलते हैं और ऐसे जरूरत मन्द लोगों को गर्म कपडे और कम्बल और जरूरत के हिसाब से कुछ नगदी मुहैया कराते हैं मानव जीवन मिला है तो हम सभी को मानवता के लिए करना चाहिए क्षेत्र में इस कार्य के लिए चारों तरफ चर्चा हो रही हैं

आज की हॉट खबर- कसया: 16 वर्षीय युवक का फंदे से लटका मिला शव

Topics: कसया

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

सर्दियों में सबसे मुश्किल काम क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020