News Addaa
advertisement

कुशीनगर में विनोद कुमार मिश्र की पुलिस की एक मानवीय चेहरा

घर के मुखिया का संस्कार परिवार के सदस्यों पर पड़ता ही है। आज ऐसा ही एक चेहरा कुशीनगर में विनोद कुमार मिश्र की पुलिस ने कसया में दिखाई। हुआ यह की एक फरियादी थाना कसया में अपनी फरियाद लेकर प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सिंह के पास पहुचा,उन्होंने फरियादी की बातों पर अमल कर फरियाद के निस्तारण के लिये पुलिस टीम को उसके घर भेज कर त्वरित निस्तारित कराया तो जरूर , लेकिन थाना प्रांगण में जो कसया पुलिस ने अपनी मानवीय चेहरा फरियादी के साथ दिखाया,उसकी चर्चा चहुओर होने लगी है। आइये देखते औऱ सुनते है यह वीडियो जो कैमरे में कैद है, शाबास कुशीनगर पुलिस!
वीडियो देखने के लिए लिंक पे क्लिक करे https://www.facebook.com/100131391697322/posts/148943373482790?sfns=mo