Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: May 31, 2020 | 5:12 PM
1962
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
देवरिया के वरिष्ठ भाजपा नेता डिम्पल राव जी के सहयोगी लगातार कर रहे हैं सेवा
जब से लांकडाउन चल रहा है तब से डिम्पल राव जी के नेतृत्व में उनके आदेश पर उनके सहयोगी लगातार मजदूरों की सेवा कर रहे हैं साथ ही साथ कोई भूखा ना रहे इस भावना के साथ देवरिया लोकसभा में बसडीला पांडे महासोन भिसवां आदि ग्राम सभाओं में भोजन का भी वितरण करवा रहे हैं रोड पर आने जाने वाले मजदूरों को कोई परेशानी ना हो इसकी पूरी ख्याल उनके सहयोगी रख रहे हैं और मजदूरों को रास्ते में पानी की बोतल पाउच नमकीन बिस्किट भोजन पैकेट इत्यादि की भी वितरण करवा रहे हैं. सरकार द्वारा चलाई जा रही बसों को रुकवाकर उसमें मजदूरों को पानी भूखे लोगों को बिस्किट नमकीन इत्यादि को भी बटवा रहे हैं. शशांक ने बताया कि हम लोग लगातार जब से इस महामारी का आगमन हुआ है तब से निस्वार्थ भाव से नर सेवा ही नारायण सेवा है.
इस भावना के साथ और देवरिया लोकसभा के लोकप्रिय नेता आदरणीय डिम्पल राव जी के आदेश पर हम लोग लगातार सेवा दे रहे हैं.
“कोरोना हारेगा भारत जीतेगा” डिंपल राव जी के इस उद्देश्यों को पूरा कर रहे हैं.
Topics: अड्डा ब्रेकिंग ब्रेकिंग न्यूज़