Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Jul 11, 2020 | 1:15 PM
724
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
25000रूपये का इनामी वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
अपराध एवं अपराधियों के बिरुद्व अभियान जारी रहेगा, अराजकतत्वो का स्थान जेल है:- हरेंद्र कुमार मिश्र
(प्रभारी निरीक्षक)
हाटा कुशीनगर
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र के नेतृत्व मे चलाए जा रहे अभियान अपराध एवं अपराधियों के बिरुद्व के क्रम में क्षेत्राधिकारी नितेश प्रताप सिंह के नेतृत्व मे शनिवार के भोर में प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र मिश्र ,उपनिरीक्षक ओमप्रकाश यादव,अपने हमराह हे.का. सूर्यभान सिंह, रामबेलास यादव, कांस्टेबल राहुल पांडेय, विजेंद्र यादव व अजय यादव के साथ वांछित/ वांरटी के गिरफ्तारी के प्रयास में क्षेत्र भ्रमण पर थे, कि मुखबिर जरिए सूचना मिली कि गैगेस्टर के मुकदमे मे काफी दिनो से फरार चल रहा पच्चीस हजार रुपए का इनामी कोतवाली क्षेत्र के गांव रामपुर सोहरौना निवासी मोतीचंद पुत्र रामअवध मोतीपाकड रामपुर सोहरौना मार्ग पर कहीं जाने के लिए खड़ा है।सूचना मिलते ही मौके पर प्रभारी निरीक्षक मय फोर्स पर पहुंच गये। पुलिस को देखते ही वह भागने लगा तो पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ लिया। पुछताछ पर वह अपना नाम मोतीचंद पता उपरोक्त बताया। उपरोक्त ब्यक्ति के बिरुद्व पुलिस अधीक्षक द्वारा पच्चीस हजार का इनाम घोषित किया गया था। पकड़े गये अभियुक्त को पुलिस ने जेल भेज दिया ।
Topics: कुशीनगर पुलिस हाटा