News Addaa WhatsApp Group link Banner

पढिये !!जनपद कुशीनगर में आज यह हुआ विभिन्न थानों द्वारा सरहानीय कार्य

Surendra nath Dwivedi

Reported By:
Published on: Jun 13, 2020 | 11:59 AM
810 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

पढिये !!जनपद कुशीनगर में आज यह हुआ विभिन्न थानों द्वारा सरहानीय कार्य
News Addaa WhatsApp Group Link

पढिये !! जनपद कुशीनगर में आज यह हुआ विभिन्न थानों द्वारा सरहानीय कार्य

थाना कसया-
थाना कसया पुलिस टीम द्वारा 20 ली0 अवैध कच्ची शराब व उपकरण बरामद कर, 04 कुन्तल लहन नष्ट कर मु0अ0सं0 325/2020 धारा 60(1)/60(2) आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

थाना कोतवाली पडरौना-
थाना को0 पडरौना पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त रिजवान पुत्र मुबारक अली साकिन बसहिया बनवीरपुर थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर के कब्जे से 01 अदद अवैध चाकू बरामद कर मु0अ0सं0 186/2020 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

थाना कप्तानगंज-
थाना कप्तानगंज पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त शैलेश कुमार पुत्र बृजराज प्रसाद साकिन अवरहीकृतपुरा थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर को अन्तर्गत मु0अ0सं0 138/2020 धारा 147,323,504,506325,354 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थाना तुर्कपट्टी-
थाना तुर्कपट्टी पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त 1.विशाल शर्मा पुत्र नगीना शर्मा, 2. अजय पटेल पुत्र स्वामीनाथ पटेल, 3. चाँद अंसारी पुत्र मीर हसन निवासीगण दिघवा पट्टी थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर, 4. विकास शर्मा पुत्र श्रीराम शर्मा ग्रा0 बेलवाडीह अवरवा सूफीगंज थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर को अन्तर्गत मु0अ0सं0 173/2020 धारा 147, 323, 504, 506, 427, 325, 308 भादवि में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

कुशीनगर पुलिस द्वारा शान्ति भंग में की गयी निरोधात्मक कार्यवाही-
जनपद कुशीनगर के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा 63 अभियुक्तों को शान्ति भंग में गिरफ्तार कर धारा 151 सीआरपीसी के अन्तर्गत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई है।

Topics: कसया कुशीनगर पुलिस तुर्कपट्टी पड़रौना

आपका वोट

View Result

कुशीनगर में खराब विद्युत व्यवस्था का कारण क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020