Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Jun 17, 2020 | 3:03 PM
911
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
नपाअध्यक्ष ने मृतक परिवार के घर पहुचकर दी सांत्वना
पीडित परिवार को यथासम्भव मदद का दिया आश्वासन
कुबैत मे हुआ कोरोना से युवक की मौत
हाटा कुशीनगर, नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड न6शास्त्रीनगर मे बिदेश (कुबैत)मे कोरोनावायरस के चलते हुए मौत की सूचना पर नपाअध्यक्ष मोहनवर्मा पीडित परिवार के घर पहुच कर शोक सांत्वना व्यक्त किया।
नपा क्षेत्र के वार्ड नं 6शास्त्री नगर(गौनर)निवासी विकाऊ प्रसाद उम्र38वर्ष पुत्र मुसई प्रसाद जो वर्षों से कुबैत मे रह कर कार्य करते थे कि 4दिन पूर्व वही पर कोरोना बिमारी के चलते उनकी मौत हो गयी।जिसकी सूचना परिजनो को बुद्ववार को मिला।सूचना मिलते ही पुरा गाँव जहां गमगीन हो गया वही मृतक के परिवार में रोना पीटना शुरु हो गया।इस घटना की जानकारी मिलते ही नपाअध्यक्ष मोहनवर्मा पीडित परिवार के घर पहुच शोक संवेदना व्यक्त किया और पीडित परिवार को यथासम्भव मदत का भरोसा दिलाया।इस दौरान उदयभान कुशवाहा, जयप्रकाश जायसवाल, संतोष श्रीवास्तव, देवेंद्र मिश्र अर्जुन गुप्ता, सुभाष सिंह आदि अंय मौजूद रहे।
Topics: हाटा