Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jul 26, 2020 | 1:10 PM
683
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
वेदप्रकाश मिश्रा/न्यूज़ अड्डा
हाटा कुशीनगर | रविवार को कारगिल विजय दिवस की 21वी वर्षगांठ पर उपनगर मे स्थित शहीद स्मारक स्थल पर वीर सहीदो को पुष्प चढ़ाकर श्रधांजलि अर्पित किया गया।इस दौरान विश्व हिंदू महासंघ के जिलामहामंत्री सुधीर रुंगटा , प्रतीक बर्नवाल हियुवा IT बिभाग तहसील सयोजक अरुण प्रताप सिंह ,हियुवा नगर महामंत्री मनीष मद्देशिया जी, मंत्री अंकुर राव जी, सनी प्रताप गुप्त जी, अनूप शाहू रगुनाथ सिंह और चन्दन मोदनवाल आदि अंय मौजूद रहे।
Topics: हाटा