advertisement
  • तीन अदद गोवंश व बछड़ा के साथ एक गिरफ्तार ,मुकदमा दर्ज
  • अपराध एवं अपराधियों के बिरुद्व अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही हैं,अराजकतत्वो के बिरुद्व सख्त कार्यवाही की जाएगी:ज्ञानेंद्र कुमार राय (प्रभारी निरीक्षक)

वेदप्रकाश मिश्रा/न्यूज़ अड्डा

हाटा कुशीनगर | पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र द्वारा चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के बिरुद्व अभियान के क्रम में बुद्ववार को पुलिस ने एक पिकप मे तीन राशि गोवंश व एक बछडा के साथ एक को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
बुद्ववार सुबह एक पिकप पर तीन राशि गोवंश व एक बछडा के साथ हाइवे से जाने की सूचना प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार राय को मिला, प्रभारी निरीक्षक के निर्देश पर उ०नि०धर्मेन्द्र गौतम मय फोर्स मौके पर पहुचे, तभी एक पिकप आता दिखा जिसे पुलिस ने रोका और जाँच के दौरान पिकप मे तीन गोवंश व एक बछडा मय पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया ।गिरफ्तार व्यक्ति ने जाँच पडताल के दौरान अपना नाम हसनैन पुत्र लालमोहम्द, ग्राम दनयाडी थाना तरयासुजान कुशीनगर बताया।जिसके बिरुद्ध पुलिस ने 11पशु क्रुरता अधिनियम मे मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस आवश्यक कार्यवाही मे जुट गयी।