Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Dec 10, 2020 | 4:59 PM
450
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर । विकासकार्यों व जनसमस्याओं के मुददे पर व नपा के अन्तर्गत बन रहे बौद्ध परिपथ पर प्रत्येक आवश्यक जगह पर नाली व नेशनल हाइवे पर जनमानस की सुविधा के लिये अंडर पास निर्माण हेतु सांसद विजय कुमार दुबे को नगरपालिका अध्यक्ष मोहन वर्मा ने पत्रक सौपा ।इस दौरान विधायक पवन केडीया , बबलू जयसवाल , रणजीत सिंह , अमरनाथ यादव, धीरज यादव आदि मौजूद रहे ।
Topics: हाटा