Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Nov 4, 2025 | 8:17 PM
139
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा, कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों की ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय सोहरौना स्थित (जंगी टोला) के प्रांगण में आयोजित की गई। प्रतियोगिता का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि दुर्गेश्वर वर्मा के कर कमलों एवं सोहरौना प्रधान प्रतिनिधि सुनील प्रजापति एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष दिग्विजय शर्मा द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर एवं पुष्पार्चन कर किया गया।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राम जियावन मौर्य की प्रेरक उपस्थिति में छात्र छात्राओं ने प्रतियोगिता में अपने हुनर को प्रदर्शित किया। मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि दुर्गेश्वर वर्मा ने कहा कि खेल- कूद से शरीर के साथ साथ मस्तिष्क भी स्वस्थ एवं प्रसन्न होता है। कहा कि सरकार बच्चों के खेलकूद प्रोत्साहन के लिए विभिन्न योजनाएं चला रहीं है। खण्ड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने मुख्य अतिथि श्री वर्मा एवं अन्य सभी अतिथियों को माल्यार्पण व अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया और उपस्थित सभी अतिथियों का आभार जताया। जूनियर वर्ग 100 मीटर दौड़ में अब्दुल वाहिद व अंशिका, 200 वर्ग में सुहेल व रचना 400 मी. वर्ग में अनन्या एवं 600 मी. वर्ग में सुहेल व खुशबू एवं प्राइमरी वर्ग में 50 मी. दौड़ में प्रियांशु व सिद्धि कुशवाहा, 100 मी. में अजमल व शिक्षांजलि, 200 मी. में प्रियांशु चौहान व प्रतिमा सर्वक्षेष्ठ विजेता बने।
इस अवसर पर शिक्षक राकेश कुमार मिश्र, सुनील श्रीवास्तव, पारस नाथ साहनी, विजय कुमार पाण्डेय, श्यामसुंदर वर्मा, वेद गुप्ता, ओंकार शर्मा, संजय कुमार उपाध्याय, इजहार अंसारी, मनोज कुमार, कुँवर प्रताप गुप्ता, संजीव श्रीवास्तव, योगेंद्र गौतम, अरविन्द गुप्तराम प्रवेश यादव, विवेकानंद त्रिपाठी, अनूप सिंह सहित खेल प्रशिक्षक गण एवं शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।
Topics: खड्डा