Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 10, 2023 | 7:52 PM
243
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर । थाना चौराखास पुलिस टीम द्वारा 02 नफर अभियुक्तों बलिन्द्र यादव पुत्र नगीना यादव साकिन कोईलसवा बुजुर्ग बरवा टोला थाना चौराखास जनपद कुशीनगर, संजय मण्डल पुत्र योगेन्द्र मण्डल साकिन बनकटा बाजार थाना चौराखास जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर क्रमशः मु0अ0सं0 190/2023 व मु0अ0सं0 191/2023 धारा 60 आबकारी एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Topics: कुशीनगर पुलिस चौरा खास