Reported By: गौतम मुनि तिवारी
Published on: Jan 2, 2025 | 7:43 PM
146
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
मथौली बाजार/कुशीनगर । खनन अधिकारी ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान छोटी गंडक नदी में अवैध तरीके से हो रहे बालू खनन करने वालों पर कार्रवाई करते हुए नाव को जे सी बी मशीन से तोड़वा दिया।
हला कि खनन करने वाले फरार हो गए हाटा तहसील क्षेत्र के गांव देवरार पिपरा गांव के वगल से हो कर बहने वाली छोटी गंडक नदी में अवैध बालू खनन का धंधा चलाया जा रहा था गुरुवार को समय लगभग 4 बजे खनन अधिकारी अभिशेष सिंह क्षेत्र भ्रमण करने निकले थे उन्होंने ने देखा देवरार पिपरा घाट पर अबैध बालू खनन में प्रयोग नाव खड़ी थी।
हाटा पुलिस को बुला कर नाव को कब्जे में ले कर जे सी बी मशीन से नाव को तोड़वा दिया इसको देख कर बालू खनन करने वालों में हड़कंप मच गया है ।
Topics: मथौली बाजार