advertisement

कसया/कुशीनगर। दीपावली एवं छठ पर्व के त्योहार के मद्देनजर पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने ड्रोन कैमरे की मदद से कच्ची शराब बनाकर अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर 100 लीटर अवैध कच्ची शराब, शराब बनाने के उपकरण बरामद किए। लगभग एक हजार लीटर लहन नष्ट किया।

जानकरी के अनुसार, दीपावली एवं छठ पर्व के दृष्टिगत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक कुशनगर एवं जिला आबकारी अधिकारी कुशीनगर निर्देशन में शुक्रवार को आबकारी निरीक्षक क्षेत्र द्वितीय एवं पुलिस टीम कसया द्वारा ग्राम-भैसहा सदरटोला में ड्रोन कैमरे की निगरानी में गंडक नदी के किनारे दबिश दी गयी. दबिश के दौरान 100 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर 02 के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया। मौके पर लगभग एक हजार किग्रा लहन नष्ट की गई तथा कच्ची की 12 भट्टियों को तोड़कर अवैध शराब के अड्डो क़ो नष्ट कर दिया गया।

टीम में आबकारी निरीक्षक कसया अरुण कुमार, आबकारी निरीक्षक कप्तानगंज विनय कुमार सरोज, उ.नि.अतुल कुमार, उ.नि.सत्य प्रकाश मिश्र, हे. का. रमाकांत सिंह यादव, का.नरेंद्र कुमार, रीता यादव, अंकिता सिंह, विनय कुमार, राजेश प्रेमी, शिव विलास मिश्रा, राहुल प्रजापति आदि शामिल रहे।