News Addaa WhatsApp Group link Banner

कुशीनगर : विदेशों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे मोटी रकम वसूलने वाले गैग का पर्दाफाश

Surendra nath Dwivedi

Reported By:
Published on: Sep 2, 2024 | 7:06 PM
986 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कुशीनगर : विदेशों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे मोटी रकम वसूलने वाले गैग का पर्दाफाश
News Addaa WhatsApp Group Link

कुशीनगर: विदेशों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे मोटी रकम वसूलने वाले गैग का पर्दाफाश

आज की हॉट खबर- कुशीनगर: ट्रक से टकराया आटो, 4 लोगो की दर्दनाक मौत,5...

कुशीनगर।जनपद में विदेशों में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग पर रोकथाम के लिए टीमें गठित की गयी साइबर थाना व थाना रविन्द्रनगर धूस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा बड़ी सफलता प्राप्त करते हुये शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है । इनके द्वारा लोगों को विदेश में नौकरी का झांसा देकर कूटरचित दस्तावेज आनलाईन इलेक्ट्रानिक उपकरणों से एडिट कर फर्जी मुहरों की सहायता से पासपोर्ट बन्धक के रूप में रखकर उनसे बड़ी मात्रा में धन अर्जित किया जाता है।

गिरफ्तार लोगो की पहचान मनोज कुमार यादव उर्फ राहुल राय पुत्र दुलारचन्द यादव निवासी सिसई थाना गोरेयाकोठी जनपद सिवान बिहार .पीताम्बर उर्फ अभिजीत राव पुत्र परमेश्वर राव निवासी कुमबरगांवा थाना नामकुम जनपद रांची झारखण्ड .राजेश कुमार उर्फ संतोष गुप्ता पुत्र भिन्डर सिंह उर्फ रविन्द्र राजभर निवासी खैराती थाना हुसैनगंज जनपद सिवान बिहार .विकास कुमार यादव उर्फ अमित कुमार पुत्र जगलाल यादव निवासी बिश्वम्भर पुर थाना जामो बाजार जनपद सिवान बिहार .नितीश कुमार पुत्र शम्भू सिंह निवासी बिश्वम्भर पुर थाना जामो बाजार जनपद सिवान बिहार .संजय कुमार यादव पुत्र दुलारचन्द यादव सिसई थाना गोरेयाकोठी जनपद सिवान बिहार .मिथिलेश कुमार यादव पुत्र जगलाल यादव निवासी बिश्वम्भर पुर थाना जामो बाजार जनपद सिवान बिहार . विनय कुमार यादव पुत्र जितेन्द्र यादव निवासी खोड़ी पालड़ जद्दी टोला पारसपट्टी थाना जामो बाजार जनपद सिवान बिहार के रूप में हुआ है। इनके कब्जे से 225 अदद पीडित लोगो के पासपोर्ट (बन्धक) तीन लाख नगद रुपये , एक स्कार्पियो , एक मोटरसाइकिल, तीन लैपटाप , एक सीपीयू , एक प्रिंटर 13 अदद मोबाइल फोन दर्जनो फर्जी आफर लेटर और रिज्यूम क्यूआर कोड एक अदद की बोर्ड बीस अदद फर्जी मोहर, बाइस अदद फर्जी सिम कार्ड चेकबुक एटीएम कार्ड, पीडित लोगो के बन्धक पासबुक मेडिकल फिटनेस प्रमाणपत्र अन्य कागजात की बरामदगी की गयी तथा बरामदगी एवं गिरफ्तारी के आधार पर उनके विरूध्द मुकदमा अपराध संख्या 147/2024 धारा 319(2),318(4),338,336(3),340(2) बीएनएस थाना रविन्द्रनगर धूस पर पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

क्या है अपराध का तरीका

यह एक संगठित गिरोह है। पुलिस द्वारा इनसे पूछे जाने पर यह ज्ञात हुआ कि ये लोग जनता के लोगों को विदेश भेजने में नौकरी दिलाने के नाम पर उनको छल व कपट कर व धोखा धड़ी से अपने झांसे में फंसाते है तथा उन्हे अपने पास मौजूद इलेक्ट्रानिक उपकरणो की सहायता से कूट रचित वीजा,जांब आंफर अपने पास मौजूद कूट रचित मुहरो की सहायता से देकर तथा विश्वास में लेकर लाखो रुपये का अवैध धन अर्जित करते है तथा कुछ महिनो बाद उस स्थान पर बनाये गये आफिस को छोड़कर चले जाते है तथा उक्त अपराध से अर्जित अवैध धन को आपस में बटवारा कर लेते है हमारे उपरोक्त गैंग कुछ वर्ष पुर्व हमलोगो नें अपने सदस्यों से मिलकर रामकृष्ण नगर थाना कृष्णानगर पटना बिहार कई स्थानों जैसे गैलेक्सी इन्टरप्राइजेज नाम से ऐसा ही फर्जीवाड़ा गैंग चलाते थे तथा उपरोक्त के फर्जीवाड़े व साइबर अपराध के बारे में सक हुआ क्योकि हम लोग सैकड़ो भोले भाले लोगो को विदेश मे नौकरी दिलाने का उनसे छल व कपट कर धोखा धड़ी से लाखो रुपये अवैध धन अर्जित कर लेते है इस बात की भनक पटना के आस पास के लोगो को लग गयी थी इसलिए हम लोग वहा से भाग कर उपरोक्त गैग के सक्रिय सदस्यो के साथ पडरौना कुशीनगर कृष्णा हास्पिटल के सामने बाजाज फाइनेंस कम्पनी के उपर प्रथम तल पर सालिया खातुन पत्नी नसीउज्जमा सिद्दीकी के मकान में जय अम्बे इन्टरप्राइज आदि भिन्न-भिन्न स्थानों पर अपना अड्डा बनाकर लोगों से ठगी का काम करते है यह गैंग पीड़ितों के पासपोर्ट,बीजा आदि को बन्धक के रूप में रख लेते हैं तथा बाद में उनसे अधिक धन अर्जित करते हैं।जिनके साथ इस गैंग ने फ्राड किया था वे लोग बिहार राज्य के सिवान,गोपालगंज, बेतिया तथा उत्तर प्रदेश के जनपद कुशीनगर, गोरखपुर,देवरिया,महराजगंज बलिया के रहने वाले थे। इस सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ने बीस हजार रुपये का पुरस्कार दिया है।

गिरफ्तार करने वाली टीम मे थानाध्यक्ष विनय कुमार मिश्र थाना रविन्द्रनगर धूस

निरीक्षक मनोज कुमार पंत थाना साइबर वरिष्ठ उपनिरीक्षक जीत बहादुर यादव उपनिरीक्षक विजय यादव श्री प्रकाश राय थाना साइबर जनपद कुशीनगर उपनिरीक्षक अनुराग यादव थाना रविन्द्रनगर धूस गनेश प्रजापति सौरभ द्विवेदी अभिलाष कुमार झा हेड कांस्टेबल चन्द्रजीत यादव राधेश्याम यादव धीरेन्द्र कुमार विजय कुमार शुभेन्दु उपाध्याय विशाल सिंह अमरनाथ सरोज जितेन्द्र यादव मोहित खरवार मदनलाल यादव श्रवण कुमार गुप्ता प्रशांत कुमार मिश्रा अखिलेश गुप्ता अमित गुप्ता शामिल रहे।

Topics: पड़रौना रविंद्र नगर धुस

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

सर्दियों में सबसे मुश्किल काम क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020