Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Dec 18, 2024 | 5:31 PM
547
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। पटहरेवा पुलिस ने दुष्कर्म आदि के मुकदमे में वांछित चल रहे अभियुक्त को दबोचने में सफल हुई हैं।वांछित अभियुक्त पुलिस के आंखों से बच कर इधर उधर भाग रहा था,जिसे बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
जानकारी रहे की जनपद कुशीनगर में वांछित,वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बुधवार को थानाध्यक्ष पटहेरवा दीपक कुमार सिंह,पुलिस चौकी प्रभारी फाजिल नगर,आरक्षी राघवेंद्र मिश्र,आरक्षी मुलायम यादव की टीम क्षेत्र में शांति सुरक्षा बंदोबस्त में भ्रमणशील थी कि जरिए मुखबिर यह सूचना मिली कि मु0अ0सं0 383/2024 धारा 137(2),87,64 बीएनएस व 3/4 पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त अजमत अंसारी पुत्र रोजाद्दीन उर्फ रोजाहिम अंसारी निवासी विशुनपुर राजा थाना चौराखास जनपद कुशीनगर वाहन के प्रतिक्षा में खड़ा है, अगर जल्दी हो तो उसे गिरफ्तार किया जा सकता है.
सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए गए स्थान से उसे गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Topics: पटहेरवा