Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Dec 17, 2024 | 6:15 PM
734
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। एसपी संतोष कुमार मिश्रा द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने मालखानों में धारा 41/411 भादवि के अन्तर्गत कई वर्षो से निरुध्द वाहनों का यथा शीघ्र नियमानुसार निस्तारण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया हैं।
जिसके क्रम में माननीय न्यायालय जे0एम0 कसया कुशीनगर के द्वारा आदेशित एवं अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज अमित सक्सेना के नेतृत्व व नायब तहसीलदार तमकुहीराज लक्ष्मी वर्मा के मौजूदगी मे थाना पटहेरवा के माल मुकदमाती से संबंधित उन्नीस छोटे,बडे (13 दो पहिया व छः चार पहिया) वाहन जो धारा 41/411 भादवि मे दाखिल थे माल निस्तारण अभियान में वाहनों की नीलामी थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह , वरिष्ठ उप निरीक्षक हरेराम सिंह यादव , हे0मो0 वीरा प्रसाद थाना पटहेरवा की उपस्थित में नीलामी की प्रकिया मंगलवार को की गयी जिसमें कुल एक लाख पंचानवे हजार पांच सौ रूपये की आय प्राप्त हुई।
इस विषय में बातचीत करते हुए थानाध्यक्ष पटहेरवा दीपक कुमार सिंह ने इस संवाददाता को बताया की पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्र के निर्देशन में माननीय न्यायालय के आदेश के अनुपालन में वाहनों की नीलामी प्रक्रिया संपन्न हुआ हैं।
Topics: पटहेरवा