Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jul 14, 2024 | 8:04 PM
367
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
राजापाकड़/कुशीनगर (मृत्युंजय पाण्डेय) । पटहेरवा थाना क्षेत्र के गांव पगरा पडरी निवासी एक व्यक्ति ने अपने पट्टीदार पर जबरिया उसके निजी भूमि से तीन जमुन के पेड़ काटकर बेचने का आरोप लगाते हुये कार्यवाई की मांग करते हुये पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
पीड़ित चंदन शर्मा पुत्र सिहासन शर्मा ने पुलिस को दिए तहरीर में लिखा है कि उसके निजी भूमि में तीन जमून का विशाल पेड़ थे।उसके पट्टीदार द्वारा जबरिया दबंगई से तीनों जमुन के पेड़ को बेच कर ठीकेदार द्वारा कटवा लिया गया है।जबकि उसके पट्टीदार की उक्त भूमि से कोई लेना देना है।
जब पेड़ काटने की सूचना मिली और पेड़ काटने से रोकने गया तो पट्टीदार ने उसे जानमाल की धमकी देते हुये भगा दिया है कि पेड़ उसके है।उसने पुलिस से गुहार लगाई है कि पूरे प्रकरण की जांच कर पट्टीदार व ठीकेदार पर कार्यवाई की जाये। जब कि इस सम्बंध में थानाध्यक्ष राकेश रोशन सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है जाच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस पटहेरवा