Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Jan 30, 2024 | 5:46 PM
2012
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
Patherwa News: कुशीनगर। जिले की पटहेरवा पुलिस को नशे के अवैध कारोबार पर शिकंजा कसने में बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर से एकआरोपी तस्कर को को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप की खेप के को बरामद किया गया है. आरोपी कफ सिरप की खेप को लग्जरी कर से बिहार ले जाया जा रहा था। जप्त कफ सिरप की कीमत बाजार में साढ़े चार लाख रुपए की आस पास आंकी गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक थानाध्यक्ष पटहेरवा राकेश रोशन सिंह के अगुवाई में वरिष्ठ उप निरीक्षक श्री हरेराम सिंह,चौकी प्रभारी फाजिलनगर रविभूषण राय, आरक्षी विनोद यादव, आरक्षी सोहित यादव, आरक्षी राघवेन्द्र मिश्र,आरक्षी मुलायम यादव की टीम द्वारा मंगलवार को थाना क्षेत्र के वघौच मोड फाजिलनगर NH- 28 के पास से वाहन की चेकिंग की जा रही थी, तब तक एक सफेद रंग की कार आते दिखाई दिया, जो पुलिस टीम को देख कर गाड़ी घुमा कर भागने का प्रयास किया, जिसे दौड़ा कर पकड़ लिया गया। इस क्रम में एक अभियुक्त विजय मद्देशिया पुत्र गाम्हा मद्देशिया निवासी वसडीला महन्थ थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर मौके से ब्रेजा कार नम्बर UP 57 AV 9192 से अवैध सिरप लेकर बिहार राज्य जाते समय बाइस गत्ता में 2640 शीशी जिसकी कुल धारिता 264 लीटर अवैध सिरप के साथ बरामद किया गया। स्थानीय पुलिस गिरफ्तारी, बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 24/2024 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही में जुटी है ।
थानाध्यक्ष राकेश रोशन कहते है:
एक सवाल के जवाब में थानाध्यक्ष पटहेरवा राकेश रोशन सिंह ने न्यूज अड्डा को बताया की बरामद कफ सिरप एक प्रतिबंधित कफ सिरप है, इस नशा के सेवन के लिए लोग उपयोग करने लगे है। पकड़ा गए अभियुक्त इस उच्चे कीमत में बेचने के लिए बिहार राज्य ले जा रहा था। लेकिन मेरी टीम की पैनी नजर के आगे उसकी कबलियत फेल कर गई,और वह गिरफ्तार कर लिया गया।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस पटहेरवा