Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Dec 13, 2023 | 5:22 PM
847
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। प्रतिबंधित पशुओं की खेप लेकर जा रही दो माल वाहक पिकप के साथ दो पशु तस्कर जहा गिरफ्तार किए गए है,वही नौ राशि गो वंश को पशु तस्करों के हाथ से मुक्त कराने में पटहेरवा पुलिस सफल हुई है।
बताते चलें की पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन में गोवंश की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे बुधवार को थाना पटहेरवा पुलिस की टीम द्वारा चेकिंग के दौरान बघौच मोड़ NH-28 फाजिलनगर के पास से दो पिकप बोलेरो सफेद रंग रजि0 नं0 क्रमशः UP52AT9602 व BR28L8883 से तस्करी कर क्रूरता पूर्वक लादकर वध हेतु बिहार राज्य ले जायी जा रही नौ राशि गोवंश के साथ दो अभियुक्तों अवधेश कुशवाहा पुत्र गंगा कुशवाहा निवासी कोईलसवा बई टोला थाना बघौच घाट जनपद देवरिया, मनोज कुमार यादव पुत्र स्व0 सुनेसर यादव निवासी मठिया सहदुल्लेपुर थाना गोपालगंज जनपद गोपालगंज बिहार को उस समय पकड़ा गया जब वह प्रतिबंधित जानवरों की खेप को हाईवे के रास्ते बिहार ले जा रहे थे।
थानाध्यक्ष पटहेरवा राघवेन्द्र कुमार सिंह, उप निरीक्षक सभाजीत सिंह,आरक्षी सोहित कुमार यादव,आरक्षी अर्जुन खरवार,आरक्षी जगदीश प्रजापति,आरक्षी अरबिंद यादव को साथ लेकर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे,उक्त दोनो वाहन आते दिखाई दिया , जो पुलिस टीम को चकमा देकर तस्करो द्वारा भागने की कोशिश किया गया लेकिन उन सभी को पुलिस टीम ने दबोच लिया।
इस प्रकरण में थाना स्थानीय पर गोवंध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
एक प्रश्न के उतर में थानाध्यक्ष पटहेरवा राघवेन्द्र कुमार सिंह ने इस संवाददाता को बताया की किसी कीमत पर थाना क्षेत्र में अवैध कारोबार को पनपने नहीं दिया जाएगा,मेरी पुलिस टीम भावना से कार्य।करते हुए अवैध कार्यों में जुड़े लोगो की लागतार कमर तोड रही है,जो निरंतर जारी रखा जायेगा।
Topics: कुशीनगर पुलिस पटहेरवा