

रामकोला/कुशीनगर । रामकोला थाना क्षेत्र के रामपुर बगहा के ओझा टोला में गत रात्रि छठ पूजा (कोशी व्रत) के अवसर पर रिश्तेदारों व मित्रों के लिए भोजन बन रहा था, के दौरान भण्डारी की नातिन काव्या उम्र 5 वर्ष ने खीर खाने को जिद करने लगी रही। भण्डारी ने हण्डे पर रखा परात को हटा कर खीर ठंडा करने लगा, इसी बीच काव्या पुत्री राहुल ओझा खीर भरी हाण्डा में गिर गयी। भण्डारी ने खीर में गिरी काव्या को बाहर निकाला। परिजन आनन -फानन में कप्तानगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए,जहा डाक्टरों ने काव्या को प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देख जिला अस्पताल पडरौना रेफर कर दिया।जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मासूम काव्या की मौत हो गयी ।
मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रामपुर बगहा ओझा टोला निवासी अशोक यादव पुत्र नाथू यादव के घर छठ पूजा पर कोशी भरा गया था।
इस अवसर पर सगे संबंधियों को भोजन के लिए आमंत्रित किया गया था, गांव के ही प्रेम सागर ओझा भण्डारी थे। रात में प्रेम सागर ओझा की पुत्र पौत्री काव्या अपने दादा ( भण्डारी ) से खीर खाने की जिद करने लगी प्रेम सागर ओझा कहे अभी गर्म है ठंडा होने पर खीर दे रहे है और भण्डारी ने खीर को ठंडा करने के लिए हण्डे पर रखा परात हटा दिया और पूड़ी निकालने लगे, उसी समय काव्या खीर में गिर गयी आनन- फानन में बच्ची को हण्डे से बाहर निकाला गया,
बुरी तरह झुलसी बच्ची को परिजन कप्तानगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहा डाक्टरों ने काव्या का इलाज कर, नाजुक हालत देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। बच्ची की मौत से परिजन सदमें में हैं।