मथौली बाजार/कुशीनगर। नगर पंचायत में स्थित कृषि रक्षा ईकाई केंद्र परिसर में वृहस्पतिवार को सेवा निवृत्त ए डी ओ एजी प्रमोद कुमार सिंह का विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें माल्यार्पण कर स्वागत किया गया और अंग वस्त्र दे कर विदाई किया गया।
ए डी ओ पंचायत प्रमोद कुमार सिंह 31 दिसंबर 2024 को सेवानिवृत्त हो गए। उनकी सेवानिवृत्त होने के मौके पर नगर पंचायत मथौली में स्थित कृषि रक्षा ईकाई केंद्र परिसर में विदाई समारोह आयोजित किया गया। विदाई समारोह का संचालन कर रहे हिमांशु ने एडीओ पंचायत प्रमोद कुमार सिंह के कार्यों व उनकी उपलब्धियों का उल्लेख किया। कृषि रक्षा ईकाई केंद्र के अधिकारी व कर्मचारीयों ने एडीओ पंचायत को उपहार भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वही क्षेत्र के किसान भी मौजूद रहे । शॉल ओढ़ाकर अंग वस्त्र दे कर विदाई किया गया ।
इस मौके पर निरंजन सिंह, ऋषिराज वत्स कुलदीप नरायण , विनय कुमार सिंह , जितेन्द्र कुमार सिंह, जय गोविन्द सिंह, बब्लू आदि लोगों मौजूद रहे