तुर्कपट्टी: सोते रहे घर वाले चोरों ने नगद आभूषण उठा ले गए

सुनील नीलम

Reported By: सुनील नीलम
Published on: Sep 8, 2024 | 6:58 PM
1185 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

तुर्कपट्टी: सोते रहे घर वाले चोरों ने नगद आभूषण उठा ले गए
News Addaa WhatsApp Group Link

तुर्कपट्टी ।थानाक्षेत्र के ग्राम अमवा दूबे में शनिवार की देर रात अज्ञात चोरों का दल छत के रास्ते मकान में घुसकर नगदी और लाखों के सोने का जेवरात चुराकर फरार हो गये।बीते पाँच माह में एक किलोमीटर के दायरे में चोरी की इस तीसरी घटना से आसपास के ग्रामीण दहशत में हैं।

जानकारी के अनुसार उक्त गाँव निवासिनी फूला देवी पत्नी स्वर्गीय रामसकल विश्वकर्मा प्रतिदिन की भाँति शनिवार की रात भी भोजन करके सो गयी।सुबह उठने पर उन्होंने देखा कि घर का मुख्य दरवाजा तो बन्द है लेकिन सीढ़ी का फाटक खुला हुआ है।वहीं घर में रखे बॉक्स का ताला टूटा हुआ तथा सारा सामान घर में बिखरा पड़ा है।गृहस्वामिनी के अनुसार बक्से में बेटी के विवाह हेतु रखे गये सोने के आभूषण,सोने की पाँच अंगूठी,चाँदी की तीन पाजेब,दो सोने के दो झुमके व चार सोने की खील सहित नगद बारह हजार रुपये भी गायब हैं।फूला देवी ने घटना के बारे में आशंका व्यक्त करते हुए बताया कि चोरों ने उन्हें तथा उनकी बेटी को कोई नशीला पदार्थ सुंघाकर पहले बेहोश कर दिया था क्योंकि सीढ़ी के रास्ते में ही वह सोयी हुयी थीं।

सूचना पर पहुँची तुर्कपट्टी पुलिस तथा फॉरेंसिक टीम ने घटना की जाँच की।इस दौरान पुलिस ने पड़ोसी के घर लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जिसमें देर रात 1:40 बजे कुछ लोग फूला देवी के घर की तरफ जाते तथा सुबह तीन बजे वापस आते दिख रहे हैं।ज्ञात हो कि इसके पूर्व रुदवलिया निवासी चिखुरी यादव के घर बीते मई माह में तथा अंशुमान चौहान के घर जुलाई माह में हजारों की चोरी,नौ अगस्त को चौहान टोला निवासी ओमप्रकाश चौहान के यहाँ से छाछट हजार नकद व लाखों के जेवरात तथा मुकामी टोले में ही बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान में चोरी के साथ ही वीरेन्द्र व सुन्दरेश चौहान की मोबाइल के अलावा बरवा राजापाकड़ के गदियानी टोला निवासी शौकत गद्दी की साठ हजार रुपए की भैंस चुराने में सफल रहे।मजे की बात यह है कि रुदवलिया में ही पुलिस पिकेट है।इनमें से किसी भी मामले में पुलिस चोरों का पता लगाना तो दूर किसी चोरी का खुलासा तक नहीं कर सकी।

पुलिसिया पिकेट की मौजूदगी तथा रात्रिगश्त का दम भरने वाली पुलिस की नाकामी से आये दिन बढ़ रही चोरी की घटनाओं से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।इस सम्बन्ध में एसओ तुर्कपट्टी संजय कुमार ने बताया कि सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल की जाँच की है।शीघ्र ही मामले का खुलासा किया जायेगा।

Topics: कुशीनगर पुलिस तुर्कपट्टी

...

© All Rights Reserved by News Addaa 2020