News Addaa WhatsApp Group link Banner

कुशीनगर: अन्तराज्जीय शराब तस्कर गैंग का पर्दाफास, लग्जरी वाहन से तस्करी कर ले जायी जा रही 868 बोतल अंग्रेजी हरियाण निर्मित शराब बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार!

Surendra nath Dwivedi

Reported By:
Published on: Dec 28, 2020 | 6:04 PM
827 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कुशीनगर: अन्तराज्जीय शराब तस्कर गैंग का पर्दाफास, लग्जरी वाहन से तस्करी कर ले जायी जा रही 868 बोतल अंग्रेजी हरियाण निर्मित शराब बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार!
News Addaa WhatsApp Group Link
  • अन्तराज्जीय शराब तस्कर गैंग का पर्दाफास, लग्जरी वाहन से तस्करी कर ले जायी जा रही 868 बोतल अंग्रेजी हरियाण निर्मित शराब बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार
  • कोतवाली पड़रौना पुलिस की कामयाबी

कुशीनगर | जनपद में अबैध कारोबारियों पर प्रभावी अंकुश कायम करने के लिये *पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह द्वारा लगातार चलाये जा रहे अवैध शराब विक्री , परिवहन ,निष्कर्षण के विरुध्द अभियान में आज कोतवाली पड़रौना पुलिस टीम की कामयाबी हाथ आयी है।

आज की हॉट खबर- कुशीनगर : संदिग्ध परिस्थितियों में मिला बीएससी छात्रा का शव

क्या है कामयाबी

आज दिनांक 28.12.2020 को थाना को0 पड़रौना पुलिस टीम द्वारा गम्भिरिया गेट के पास से एक अदद लग्जरी वाहन जाइलो पिकप में 868 बोतल अंग्रेजी हरियाणा निर्मित शराब (कीमत लगभग 04 लाख रुपये) के साथ तीन अभियुक्तों राहुल पुत्र अजमेर सिंह सा0 गिवाड़ा थाना सदर गोवाना जनपद सोनीपत हरियाणा, सुखबीर पुत्र सत्ते सिंह सा0 रैया थाना झझर जनपद हरियाणा, दिनेश पुत्र हरीपाल सा0 निजामपुर माजरा थाना खरखोदा जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया गया। वही अभियुक्त राहुल के पास से एक अदद ओप्पो एन्ड्रायड मोबाईल व 1000 रूपया तथा सुखबीर के पास से एक अदद सैमसंग एन्ड्रायड मोबाईल व 500 रूपया तथा दिनेश के पास से 700 रूपया बरामद हुए हैं। *मजे की बात यह है की पुलिस कि आँख में धूल झोंकने के लिये तसजरो द्वारा उपरोक्त जाइलो पिकप का नं0 प्लेट कूट रचित तरीके से फर्जी नं0 प्लेट व कागजात तैयार कर अवैध शराब का अन्तर्राज्यीय स्तर पर तस्करी किया जाता रहा है।बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 515/20 धारा 60, 63, 72 Ex. Act व 419, 420, 467, 468, 471 Ipc बनाम राहुल आदि तीनो अभियुक्तगणों पर उपरोक्त के पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

विवरण बरामदगी-

1. अंग्रेजी शराब–868 बोतलइमप्रियल ब्लू शराब कीमत लगभग 04 लाख रुपये, (434 बोतल 750 ML के, 110 बोतल 375 ML के व 308 बोतल 180 ML के)
2. पिकअप –जाइलो नं0 HR14J9443 ( एक अदद फर्जी नं0 प्लेटबम्पर पर आगे HRL9442 तथा एक अदद सीट के नीचे से फर्जी नं0 प्लेट HR14J8444 बरामद)

कामयाबी दिलाने में यह रहे भागीदार

प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सिंह थाना कोतवाली पड़रौना, उ0नि0 विजयशंकर सिंह ,हे0का0 मणीन्द्र कुमार राय,हे0का0 चन्द्रशेखर सिंह ,हे0का0 अखिलेश यादव,का0 अनिल कुमार सिंह , का0 लालबहादुर यादव को0 पड़रौना जनपद कुशीनगर।

Topics: कुशीनगर पुलिस पड़रौना

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

सर्दियों में सबसे मुश्किल काम क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020