Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Jul 16, 2020 | 11:24 AM
896
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
बड़ी खबर
गोपालगंज – दिल्ली से सुपौल जा रही जय गंगा माँ एक्सप्रेस लग्जरी बस डिवाइडर से टकराकर आज दोपहर में पलटी मार दी। जिसमे स्वर एक यात्री कि घटनास्थल पर ही मौत हो गयी हैं वही दो दर्जन यात्री गम्भीर रूप से घ्याल बताये जा रहे है। जिला गोपालगंज के कुचायकोट थाना के अमवा एनएच-28 की घटना है। मौके पर ग्रामीण और प्रशाशन के सहयोग से घ्याल यात्रियों को जिला अस्पताल गोपालगंज भेजा गया है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग ब्रेकिंग न्यूज़