Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Jun 3, 2021 | 5:06 PM
616
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर | स्थानीय नगर में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का जिलाधिकारी ने किया आकस्मिक निरीक्षण और मातहतों को दिया आवश्यक दिशा निर्देश!
वृहस्पतिवार दोपहर बाद जिलाधिकारी एस राज लिंगम अचानक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुच कर दवा बितरण कक्ष का जायजा लिया कोविड के तैयारियों का निरीक्षण किया वही साफ सफाई को लेकर मातहतो को कडी हिदायत जहाँ दी वही पी सी यू कक्ष का निरीक्षण भी किया! जिलाधिकारी ने दवा भंडारणकक्ष के लिए अलग कमरे के निर्माण का भी दिशा निर्देश दिए, जिलाधिकारी ने पुरे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भ्रमण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया! इस दौरान उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार त्रिपाठी, प्रभारी चिकित्साधिकारी एल बी, यादव, डा अजय कुमार सिंह, ईओ अजय कुमार सिंह सहित आदि मौजूद रहे!
Topics: हाटा